Chhath 2022: महापर्व छठ को लेकर पलामू में तैयारी शुरू, बाजार में उमड़ने लगी भीड़, देखें Pics
महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. पलामू के बाजार में छठ सामानों की खरीदारी भी बढ़ने लगी है. अभी से ही छठ गीत बजने से वातावरण भक्तिमय होने लगा है. वहीं, बाजार में सूप-दउरा समेत चूल्हा, साड़ी और अन्य सामानों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है.
कोयल नदी के तट पर होती है शहर मुख्य छठ घाट
डालटनगंज शहर के कोयल नदी के तट पर काफी बढ़ा छठ घाट है. यह मुख्य रूप से तीन हिस्सों में है. बेलवातिका स्थित पंपू कल घाट से लेकर पंचमुखी शिव मंदिर तक का घाट, नवाटोली स्थित चित्रगुप्त मंदिर से गिरिवर स्कूल होते हुए शिवाला रोड तक का घाट, हमीरगंज सूर्य मंदिर के सामने से लेकर बीएन कॉलेज तक का घाट है. इसके अलावा कई अन्य छोटे घाट भी हैं जहां छत व्रती छठ करते हैं. इन सबमें सबसे बड़ा और आकर्षण का केंद्र चित्रगुप्त मंदिर से शिवाला घाट तक रहता है. सबसे अधिक भीड़ यही रहती है. इन सभी घाटों की साफ-सफाई नगर निगम द्वारा किया जा रहा है.
महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू
छठ महापर्व को लेकर मेदिनीनगर में तैयारी शुरू हो गई है. हर तरफ छठ गीतों का बजना शुरू हो गया है. बाजार में छठ पूजा में लगने वाले सामान खरीदने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. सामाजिक संगठन के लोगों के मदद के लिए आगे आ रहे है. प्रशासनिक तैयारी को जा रही है. सुरक्षा को लेकर बैठक की जा रही है. ट्रैफिक की समस्या न हो, इसलिए शहर को कई जोन में बांटकर वन-वे करने की योजना बनायी जा रही है.
from prabhat khabar



