कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार हुए अरेस्ट, हिंदू धर्म को लेकर किया ये विवादित ट्वीट

कन्नड़ फिल्म एक्टर चेतन कुमार किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस बीच चेतन कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. हिंदू धर्म के खिलाफ विवादित ट्वीट करने की वजह से चेतन कुमार को बेंगलुरू पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. बता दें अपने ट्वीट में चेतन कुमार ने हिंदू धर्म के अस्तित्व को झूठ बताने की बात कही है.
दरअसल चेतन कुमार ने 20 मार्च सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हिंदू धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किया है. चेतन ने अपने इस ट्वीट में उन पहलूओं को प्वांइट आउट किया है. जिसके चलते वह हिंदुत्व को झूठ पर टिका हुआ होने का दावा कर रहे हैं. इस ट्वीट में चेतन कुमार ने लिखा कि- हिंदुत्व पूरा झूठ पर बना हुआ है. सावरकर- भारतीय राष्ट्र तब शुरू हुआ जब राम ने रावण को हराया और अयोध्या वापस लौटे- झूठ, 1992 में बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि है- एक झूठ, 2023 उरीगौड़ा-नानजेगौड़ा टीपू के हत्यारे हैं- एक झूठ, हिंदुत्व को सत्य से हराया जा सकता है- सत्य समानता है. हिंदू धर्म के खिलाफ इन विवादित बोल के चलते अब कन्नड़ फिल्म एक्टर चेतन कुमार को मंगलवार को बेंगलुरू के शेषाद्रीपुरम पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.



