Jharkhand
रामनवमी जुलूस पर रोक के बाद BJP विधायक ने पूछा- क्या झारखंड में तालिबान का शासन है?

भारतीय जनता पार्टी ने रामनवमी के जुलूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर मंगलवार को झारखंड विधानसभा में हंगामा किया और पूछा कि क्या राज्य में तालिबान का शासन है? प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने मांग की कि हजारीबाग रामनवमी जुलूस में ‘‘डीजे’’ की अनुमति दी जाए. इस दौरान आक्रोशित जायसवाल ने बयान देते समय अपना कुर्ता भी फाड़ दिया.
जायसवाल ने आरोप लगाया कि हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस की 104 साल पुरानी परंपरा को जानबूझकर नष्ट करने का प्रयास किया गया. जायसवाल ने आरोप लगाया कि निर्दोष लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि उनके निर्वाचन क्षेत्र हजारीबाग में पांच लोग आमरण अनशन पर हैं और मांग कर रहे हैं कि जुलूस के दौरान ‘‘डीजे’’ की अनुमति दी जाए. उन्होंने पूछा कि क्या राज्य पर तालिबानी शासन है? मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दावा किया कि हजारीबाग में ‘‘डीजे’’ बजाने की मांग को लेकर धरना देने वाले बीजेपी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा, “ डेसिबल लिमिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करने का निर्देश है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं – हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई. हम राम के असली भक्त हैं.”



