केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देंगे झारखंड को 13 हजार करोड का गिफ्ट

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गुरुवार को झारखंड दौरे के क्रम में 27 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री 4 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. समारोह में नितिन गडकरी 13299 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कुल 752 किलोमीटर लंबी सड़क का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने झारखंड में जिन बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. उसमें जमशेदपुर में काली मंदिर से डिमना चौक तक बनने वाला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है. 10.04 किलोमीटर लंबी इस एलिवेटेड सड़क निर्माण पर 1876 करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना है. इस परियोजना से रांची-महुलिया एनएच 33 पर जमशेदपुर के निकट जाम से मुक्ति मिलेगी. वहीं एलिवेटेड रोड को इस तरह से बनाया जा रहा है, जिससे दलमा वाइल्डलाफ सेंचरी में रहने वाले वन्य प्राणियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. परियोजना पूरी हो जाने से पश्चिम बंगाल और ओडिशा जाना भी आसान हो जाएगा. इस एलिवेटेड रोड से दिल्ली-कोलकाता एनएच-2 और मुंबई-कोलकाता एनएच-6 कॉरिडोर पर भी आवागमन सुगम हो पाएगा.



