बिहार के बक्सर में किसानों ने भड़का लाठीचार्ज को लेकर, जमकर बवाल मुआवजे पर

बिहार के बक्सर में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने देर रात लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने घर में घुसकर मंगलवार की रात महिलाओं तथा पुरुषों के साथ ही बच्चों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की. इस बात को लेकर किसानों ने भड़क उठा और पुलिस के गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
बिहार के बक्सर में आज पुलिस को किसानों के द्वारा भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस पर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया और सारी पुलिस गाड़ियों पर आग लगा दी. चौसा में एसजेवीएन के पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहित की जा रही है. और इस पर मुआवजे को लेकर किसान काफी प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिस ने किसानों के बीच घरों में घुस घुस कर जमकर लाठियां बरसाई है. बुरी तरह से किसानों को पीटा गया. इसके बाद ही आज किसानों का गुस्सा फूटा. पुलिस ने किसानों को खदेड़ा है. इस बात को लेकर माहौल तनावपूर्ण है. और इस पर कई सवाल भी पूछे जा रहे हैं.



