नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई। राज्यसभा की कार्यवाही समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन की राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी सांसदों के विरोध के चलते 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा ‘भारतीय पोर्ट्स विधेयक, 2025’ पेश किया जाएगा। यह विधेयक बंदरगाहों से संबंधित कानून को मजबूत करने, एकीकृत बंदरगाह विकास को बढ़ावा देने, व्यापार को आसान बनाने और भारत के समुद्र तट का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए राज्य समुद्री बोर्ड स्थापित करने का प्रस्ताव रखता है।
सोनोवाल ‘समुद्री माल वाहक विधेयक, 2024’ को भी सदन में विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे।
इसके अलावा, संसदीय कार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रक्षा और विदेश मामलों के राज्य मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों के दस्तावेज सदन में पेश करेंगे।
आज विभिन्न स्थायी समितियों के सदस्यों द्वारा ‘श्रम, वस्त्र और कौशल विकास’, ‘जल संसाधन’, ‘शिक्षा, महिला, बाल विकास, युवा और खेल’ तथा ‘उद्योग समिति’ की रिपोर्टें सदन में रखी जाएंगी।
संसद ने वित्त विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी है। राज्यसभा ने इसे लोकसभा को वापस भेज दिया, जिसने इस विधेयक को 25 मार्च को पारित किया था।
इसके साथ ही राज्यसभा ने विनियोग विधेयक (3) को भी लौटाया। वित्त विधेयक की स्वीकृति के साथ ही बजट प्रक्रिया पूर्ण हो गई, जो 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने के साथ शुरू हुई थी।
संसद का बजट सत्र 10 मार्च को शुरू हुआ था और 4 अप्रैल तक जारी रहेगा।



