
बिहार की जेलों में एक बार फिर से ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी है. बुधवार की सुबह से ही कई जिलों में एक साथ हुई रेड से हड़कंप मच गया. राज्य के अलग-अलग जिलों में मंडल कारा व उपकारा में जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस के द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मोबाइल, नशीले पदार्थ, चाकू वगैरह कुछ जेलों में पाए गए हैं.
सीतामढी, छपरा, गोपालगंज, बेतिया व लखीसराय समेत कई जगहों पर रेड
बिहार के कई जेलों में बुधवार को छापेमारी की गयी. सीतामढी, छपरा, गोपालगंज, बेतिया व लखीसराय समेत कई जगहों पर रेड की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीतामढी में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई. इस दौरान प्रशासन की टीम को कैदियों के पास से मोबाइल, सिम व चाकू वगैरह मिले जिन्हें जब्त किया गया.
कैदियों के पास से मोबाइल और चाकू बरामद
छपरा के मंडल कारा में भी बुधवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी से हड़कंप मच गया. वहीं कैदियों के पास से मोबाइल और चाकू बरामद किये गये. जिसके बाद डीएम राजेश मीणा ने जेल से आपत्तिजनक सामग्री मिलने के मामले में जेल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है. बुधवार को गोपालगंज कारा में भी रेड मारा गया.
Source : Prabhat Khabar


