यूएनएससी में भड़के जेलेंस्की, बोले – रूस पर नहीं कर सकते कार्रवाई तो संयुक्त राष्ट्र संघ को कर दें भंग
रूस यूक्रेन युद्ध आज 42वें दिन भी जारी है. इस बीच, दुनिया भर के देशों से मदद मांग रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर पुतिन ने संयुक्त सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) पर ही भड़क गए. संयुक्त राष्ट्र पर अपना गुस्सा निकालते हुए जेलेंस्की ने यहां तक कह दिया कि अगर रूस पर कार्रवाई नहीं कर सकते, तो इस वैश्विक संस्था को बंद कर देना चाहिए. इतना ही नहीं, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह भी कहा कि रूसी सैनिकों द्वारा की गई ज्यादतियां इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के कृत्यों से अलग नहीं हैं. उन्होंने रूसी सैनिकों को युद्ध अपराध करने के मामले में न्याय के दायरे में लाने की खातिर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने पहले संबोधन में कहा कि मैं रूसी सैनिकों के कब्जे से हाल में मुक्त कराए गए एवं कीव के पास स्थित बूचा शहर से कल लौटा. वहां एक भी ऐसा अपराध नहीं है, जो हुआ नहीं हो. रूसी सैनिकों ने हमारे देश की सेवा करने वाले हर व्यक्ति की चुन-चुन कर और जानबूझकर हत्या की.
जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों की बर्बरता की दी जानकारी
उन्होंने रूसी सैनिकों की बर्बरता की जानकारी देते हुए कहा कि यह कुछ इलाकों पर कब्जा करने वाले दाएश जैसे आतंकवादी संगठनों से अलग नहीं है. यह काम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक सदस्य द्वारा किया जा रहा है, जो आंतरिक एकता, सीमाओं और देशों को नष्ट कर रहा है. जेलेंस्की ने कहा कि हम एक ऐसे देश से निपट रहे हैं, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो को मरने के अधिकार में बदल रहा है. उन्होंने कहा कि यह वैश्विक सुरक्षा के पूरे ढांचे को कमजोर करता है. यह उन्हें दंड के बच निकलने की अनुमति देता है. जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना और उसे आदेश देने वालों को यूक्रेन में युद्ध अपराध करने के लिए न्याय के दायरे में तत्काल लाया जाना चाहिए.
रूसी आक्रमण को रोकने का आह्वान
बता दें कि यूक्रेन के विभिन्न इलाकों खासकर बूचा से सामने आई खौफनाक तस्वीरों ने दुनिया में खलबली मचा दी है और रूस के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए मुकदमा तथा कठोर पाबंदी लगाने की मांग की गई है. जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली इकाई को लाशों के ढेर की 20 मिनट की वीडियो फुटेज दिखाते हुए रूसी आक्रमण को रोकने का आह्वान किया.
Source : Prabhat Khabar