NationalPolitics

BJP Foundation Day: कार्यकर्ताओं से बोले नरेंद्र मोदी, बीजेपी का एक ही मूलमंत्र – एक भारत श्रेष्ठ भारत

बीजेपी के 42 वें स्थापना दिवस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. देश-दुनिया में फैले BJP कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता देश के सपनों का प्रतिनिधि है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का एक ही सपना है- एक भारत-श्रेष्ठ भारत. पार्टी का हर कार्यकर्ता इसी सोच के साथ काम करता है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि ‘कमल पुष्प अभियान’ से जुड़ने की अपील की है. पीएम ने कहा कि, देश के पास नीति भी और नियत भी है सरकार लक्ष्य तय कर उन्हें पूरा करने में लगी हुई है. पीएम मोदी ने बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि, कार्यकर्ता इस बात का खास ख्याल रखे कि सरकारी मशीनरी का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे, और वे लाभान्वित हो.

अमृत काल बीजेपी के लिए कर्तव्य काल: बीजेपी के 42 वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि, कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कोहिमा तक भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को निरंतर सशक्त कर रही है. उन्होंने कहा कि, देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. इस अमृत काल में भारत की सोच आत्मनिर्भरता पाने की है. लोकल से ग्लोबल बनाने की है. सामाजिक न्याय और समरसता की है. उन्होंने कहा कि इन्हीं संकल्पों को लेकर एक विचार बीज के रूप में बीजेपी पार्टी की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा कि, ये अमृत काल भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए कर्तव्य काल है.

पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज देश के पास नीतियां भी हैं नियत भी है. आज देश के पास निर्णय शक्ति भी है, और निश्चित शक्ति भी है. आज हम लक्ष्य तय कर रहे हैं, और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, 3 दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है. ऐसे में बीजेपी का दायित्व, उसके हर कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है.

Source : Prabhat Khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button