
सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत रॉय के पटना हाइकोर्ट में पेश नहीं होने पर लोगों ने अपना गुस्सा एजेंट पर ही निकाल दिया. शुक्रवार को सहारा के मालिक की कोर्ट में पेशी थी. सुब्रत रॉय तो नहीं पहुंचे, लेकिन उनके एजेंट वहां पहुंच गये. इसी बीच सहारा में पैसे फंसा चुके लोगों की नजर एजेंट पर पड़ी. इसके बाद नाराज भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा और उसकी पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया. अंत में किसी तरह एजेंट ने मौके से भाग कर अपनी जान बचायी.
Source : Prabhat Khabar


