
झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब मिड डे मील में 5 दिन अंडा मिलेगा. पहले सप्ताह में 2 दिन दिया जाता था. झारखंड मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने इस प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्वीकृति के लिए भेजा था. जिस उन्होंने मुहर लगा दी. अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट की सहमित के लिए भेजा जाएगा. इस योजना के लागू होने पर 400 करोड़ से अधिक खर्च होगा.
Source : Prabhat Khabar



