World

राजस्थान चुनाव: सियासत में अपने तो ‘अपने’ नहीं होते! बेटे-बेटियों ने खोल दी विधायक जी के खिलाफ मोर्चा

सत्ता की चाह में कई बार रिश्तों को बनते बिगड़ते देखा जाते हैं। यूपी में मुलायम सिंह यादव, चाचा शिवपाल और बेटे अखिलेश यादव की अदावत किसी से नहीं छिपी है। इसी तरह बिहार में तेज प्रताप , तेजस्वी और मीसा भारती के घर का भी पॉलिटिकल ड्रॅामा कई बार लोगों के सामने आ चुका है। देश में और भी ऐसे कई परिवार है, जहां राजनीति ने रिश्तों में कई बार लोगों के बीच खटास पैदा की है। महाभारत काल से लेकर अब तक सत्ता ने कई खेल हैं, जो इतिहास में दर्ज हैं। राजस्थान में चूंकि जल्द ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में यहां भी एक बार ऐसे समीकरण देखने को मिल रहा है, जिसमें परिवार के लोग ही एक- दूसरे के खिलाफ बगावत कर रहे हैं।

यहां बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के परिवार के लोग ही उनकी बगावत में उतर आए हैं। जहां परिवार के लोग ही दावा कर रहे हैं कि अगर उन्हें टिकट मिला तो कांग्रेस पार्टी हार जाएगी। यही नहीं मीडिया रिपोटर्स के अनुसार जयपुर में तो गत दिनों भाजपा मुख्यालय पर एक पूर्व विधायक की बेटी ने अपने ही पिता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने ही भाई को चप्पल मार दी।

इन नेताओं के टिकट को लेकर हो रहा है विरोध

1. कांग्रेस में जहां एक ओर नेता और मौजूदा विधायक टिकट कटने की स्थिति में अपने परिवार के लोगों को टिकट दिए जाने की मांग उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ मामले ऐसे भी आए हैं। जहां अपने बेटों के टिकट को लेकर विरोध सामने आ रहा है। सवाई माधोपुर की खंडार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक अशोक बैरवा को लेकर उनके परिवार के लोगों का विरोध देखने को मिल रहा है। अशोक बैरवा की दावेदारी को लेकर उनके पिता डालचंद बैरवा ने भी विरोध किया है। इसमें उन्होंने बताया कि यदि अशोक बैरवा को टिकट दिया गया तो कांग्रेस हार जाएगी। इसी तरह उनके छोटे भाई सुनील तिलकर ने भी गत दिनों खंडार विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करते हुए बड़े भाई अशोक बैरवा का विरोध किया। उन्होंने भी कहा कि अशोक बैरवा को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस हार जाएगी।

2. इसी तरह नागौर विधानसभा के लिए हरेंद्र मिर्धा ने भी अपने बेटे के दावेदारी का विरोध जताया है। इस बार के चुनाव को लेकर उनके बेटे राघवेंद्र ने भी नागौर विधानसभा से अपनी दावेदारी जताई है। इसका विरोध करते हुए हरेंद्र मिर्धा ने कहा कि उनके बेटे को अभी इंतजार करना होगा। इससे पहले उन्होंने भी अपने पिता रामनिवास मिर्धा के समय इंतजार किया था।

पूर्व विधायक की बेटी ने की बगावत, भाई को मारी चप्पल

बीते दिनों अलवर ग्रामीण विधायक क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम जाटव के खिलाफ उनकी बेटी मीरा जाटव ने गत दिनों मोर्चा खोल दिया था। मीरा जाटव भी अपने पिता का विरोध करते हुए खुद की दावेदारी जता रही है। इधर जयराम को टिकट दिए जाने के आशंका पर उनकी बेटी जमकर बिफर पड़ी। इस दौरान वह 13 अन्य दावेदारों के साथ भाजपा मुख्यालय पहुंची। जहां प्रदर्शन करने लगी। इस दौरान मीरा जाटव ने गुस्से में आकर अपने भाई पर चप्पल उठाकर मार दी। इस घटना का लोगों ने वीडियो भी बना लिया।

मीरा जाटव और अन्य लोगों ने कहा जयराम को नहीं दें टिकट

बता दें कि अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जयराम जाटव दो बार विधायक रह चुके हैं। चर्चा है कि उनका नाम सर्वे में आगे है और उन्हें टिकट मिलने की संभावना है। इसको लेकर उनकी बेटी मीरा जाटव अच्छी खासी नाराज है। उन्होंने गत दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपने पिता जयराम के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर बड़े आरोप लगाए। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पिता के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उधर बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखकर कहा कि पार्टी जयराम जाटव को छोड़कर किसी को भी टिकट दे दे। हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन जयराम जाटव को टिकट नहीं दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button