Jharkhand
हजारीबाग में भारी मात्रा में जप्त किये गए अवैध विदेशी शराब

रामनवमी पर्व को लेकर उपायुक्त हज़ारीबाग एवं पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश के आलोक में मेरु,सिलवार, मुफस्सिल थाना अंतर्गत में छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में 30 पेटी अवैध विदेशी शराब, किंग गोल्ड विस्की जप्त की गई। साथ ही एक अभियुक्त कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया गया। इसके अलावा घागरा एवं कालीमाटी, इचाक थाना अंतर्गत में अवैध जुलाई शराब के विरुद्ध भी छापेमारी की गई। छापामारी में करीब 1000 kg जावा महुआ एवं 80 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई। छापामारी दल का नेतृत्व उत्पाद विभाग हजारीबाग के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं पुलिस आवर निरीक्षक मुकेश कुमार मौजूद रहें।
Source : IPRD, Hazribagh



