Delhi Budget 2023: ₹78,800 करोड़ का बजट पेश, 26 नए फ्लाईओवर, मोहल्ला बस की शुरुआत

दिल्ली सरकार का बजट बुधवार को पेश किया गया. वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-23 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. दिल्ली में नए फ्लाईओवर/ब्रिज/अंडरपास बनाए जाएंगे. तीन नए डबल डेकर फ्लाईआवर भी बनेंगे. पीडब्ल्यूडी के पूरे रोड नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा. गहलोत ने बताया कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था प्री-कोविड वाले दौर में पहुंच रही है. 2022-23 में GDSP का ग्रोथ रेट 9% से ज्यादा रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया बजट पेश करते तो उन्हें खुशी होती. सिसोदिया को भगवान राम और खुद को भरत बतलाते हुए गहलोत ने अपना पहला बजट पेश किया. पहले यह बजट मंगलवार को पेश होना था. बजट पर छाए संकट के बादल चौबीस घंटे में छंट गए.
कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली में तीन डबल डेकर फ्लाईओवर पर काम चल रहा है. इन्हें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सहयोग से बनाया जा रहा है. इनमें निचले डेक पर वाहन चलेंगे, ऊपर मेट्रो दौड़ेगी.
- भजनपुरा से यमुना विहार
- आजादपुर से रानी झांसी चौराहा
- साकेत से पुल प्रह्लादपुर
- इसके अलावा और भी जो मुख्य कार्य हैं
- PWD के पूरे नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा
- 26 नए फ्लाईओवर, ब्रिज और अंडरपास का निर्माण
- DMRC के सहयोग से तीन अनूठे डबल डेकर फ्लाईओवर
- नई 1,600 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करना, इसमें 100 फीडर बसें भी
- दिल्ली के बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन
- तीन वर्ल्ड क्लास ISBT का निर्माण, दो मल्टीलेवल बस डिपो और नौ नए बस डिपो
- 1,400 नए आधुनिक शेल्टर्स का निर्माण
- साफ यमुना के लिए ऐक्शन प्लान
- दिल्ली के सभी कूड़े के पहाड़ खत्म करना



