World

चिराग की मां भी करेंगी दावेदारी? हाजीपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा, इन तस्वीरों ने और बढ़ाया सस्पेंस

चिराग पासवान (Chirag Paswan) के केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने को लेकर चर्चाओं का दौर लगातार जारी है। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा कि आखिर चाचा पशुपति पारस इस सियासी घटनाक्रम को कैसे लेते हैं। हालांकि उनके तेवर बिल्कुल जुदा ही नजर आ रहे। ऐसा होने की वजह बन रही हाजीपुर संसदीय सीट। जिसे लेकर चाचा-भतीजा फिर आमने-सामने नजर आ रहे। पशुपति पारस (Pashupati Paras) अभी हाजीपुर सांसद हैं और वो ये सीट छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे। उन्होंने दो टूक कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान ने मुझे अपना उत्तराधिकारी बनाया था। वहीं चिराग भी इस सीट पर दावेदारी का मौका नहीं छोड़ रहे। यही नहीं हाजीपुर पर अपनी पकड़ मजबूत करने और चाचा की दावेदारी कमजोर करने के लिए वो बेहद इमोशनल और चौंकाने वाला दांव भी चल सकते हैं।

बीजेपी की मंशा चाचा पारस और भतीजे चिराग में हो जाए सुलह

चिराग पासवान की कोशिश है कि हाजीपुर सीट उनके पास आ जाए। इसके लिए वो लगातार यहां का दौरा करते रहे हैं। यही नहीं उन्होंने पिछले दिनों हाजीपुर में दो टूक ऐलान भी किया कि वह किसी भी हाल में इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे, फिर चाहे गठबंधन हो या नहीं हो। इसी बीच खबर ये आ रही कि हाजीपुर सीट से चिराग पासवान की मां रीना पासवान दावेदारी कर सकती हैं। चाचा पारस को रोकने के लिए इस फॉर्मूले पर विचार किया जा रहा।

इन तस्वीर से शुरू हुई रीना पासवान के राजनीति में एंट्री की चर्चा

रीना पासवान के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा तब शुरू हुई जब हाल ही में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग से मुलाकात की। दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान चिराग की मां रीना पासवान ने नित्यानंद राय का अपने आवास पर स्वागत किया। रीना पासवान वैसे तो कभी भी सार्वजनिक राजनीतिक मंच पर नहीं आई है। लेकिन उन्होंने परिवार और पार्टी में टूट के बाद हर कदम पर बेटे चिराग का साथ दिया।

रीना ने परोसा चिराग और नित्यानंद राय को खाना

यही नहीं जब दिल्ली में बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने चिराग से मुलाकात की तो मां रीना पासवान लगातार उनके साथ रहीं। दिल्ली आवास पर मुलाकात के दौरान उन्होंने नित्यानंद राय को अपने हाथ से बना भोजन कराया। एलजेपी रामविलास मुखिया के साथ नित्यानंद राय की इसी मुलाकात के बाद रीना पासवान के चुनाव मैदान में उतरने की खबरें आनी शुरू हो गईं।

चाचा-भतीजे में क्या हो जाएगी सुलह

दरअसल, बीजेपी की कोशिश चिराग पासवान और पशुपति पारस को एक साथ लाने की है। इसके लिए लगातार बीजेपी नेता चिराग से मिल रहे। हालांकि, चाचा-भतीजा में सुलह के बीच हाजीपुर की सीट आ रही। पशुपति पारस इस सीट को हाथ से जाने नहीं देना चाहते। ऐसे में चिराग अगर अपनी मां रीना पासवान को चुनावी मैदान में उतारते हैं तो शायद चाचा पारस पीछे हट जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button