यूक्रेन में पाकिस्तान और नाइजीरियन स्टूडेंट भारतीय छात्रों को टॉर्चर कर उनका सामान छीन रहे

यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाया जा रहा है, पर अभी भी भारी संख्या में छात्र बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। इन्हें बॉर्डर नहीं पार करने दिया जा रहा है। इन छात्रों को पाकिस्तानी और नाइजीरियन छात्र टॉर्चर करके सामान भी छीन रहे हैं। पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने सचिवालय में राजस्व मंत्री से गुहार लगाई है। सोमवार को यूक्रेन से 27 छात्रों का एक ग्रुप गांधीनगर सर्किट हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने छात्रों का स्वागत किया। छात्रों ने बताया कि हम बड़ी मुश्किल से रोमानिया पहुंच सके थे। वहां से हमें स्वदेश वापस लाया गया। यूक्रेन के अधिकांश इलाके युद्धग्रस्त हैं, यहां से छात्रों और नागरिकों को निकालना बहुत जरूरी है।अभिभावकों ने बताया कि गुजरात के 80 से 85 छात्र पिछले 48 घंटे से माइनस 10 डिग्री तापमान में बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। दूसरे देशों के छात्र टॉर्चर करके उनका सामान छीन रहे हैं। छात्र डरे हुए हैं। प्रदेश के राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि हम अभिभावकों की पीड़ा समझ रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव कमल दयानी और अधिकारियों को बुलाकर छात्रों की सूचना तत्काल केंद्र सरकार को भेजने का आदेश दिया है।
Source : Dainik Bhaskar



