‘बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से’, Krushna Abhishek ने ‘The Kapil Sharma Show’ में वापसी पर तोड़ी चुप्पी
‘द कपिल शर्मा शो’ बीते कुछ दिनों से लगातार खबरों में है। एक ओर जहां शो को जून महीने में कुछ वक्त के लिए बंद किए जाने की चर्चा हो रही है, वहीं कहा यह भी जा रहा है कि शो में एक बार फिर कृष्णा अभिषेक की वापसी होगी। कृष्णा इस शो में ‘सपना’ का कैरेक्टर प्ले करते थे। चार साल तक कपिल के शो का हिस्सा रहे कृष्णा अभिषेक ने मौजूदा सीजन को छोड़ने का फैसला लिया था। बताया जाता है कि ऐसा कॉन्ट्रैक्ट में कुछ परेशानियों के कारण हुआ था। अब बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले ही मेकर्स ने एक बार फिर कृष्णा से संपर्क किया है और उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। हमारे सहयोगी ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत में कृष्णा ने कंफर्म किया है कि शो मेकर्स ने उनसे बात की है। लेकिन साथ ही कॉमेडियन-एक्टर कहते हैं कि बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से।
Krushna Abhishek ने खबर को कंफर्म करते हुए कहा, ‘हां, मुझे The Kapil Sharma Show के मेकर्स का फोन कॉल आया था। वो चाहते हैं कि मैं शो में वापसी करूं। हालांकि, हम अभी पैसों और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आखिरी बातचीत तक नहीं पहुंचे हैं। बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से।’
‘इस सीजन में नहीं, अगले सीजन में करूंगा वापसी’




