दो अलग-अलग सड़क हादसों में झारखंड में पांच की मौत 10 घायल

झारखंड में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में दस लोग घायल हो गए. पहली घटना धनबाद की है, जहां कोलकाता-नई दिल्ली एनएच पर बुधवार दोपहर एक ऑटो और पिकअप वैन के बीच आमने-सामने टक्टर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में लोहारबरवा मोड़ के पास हुआ. सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में दाखिल कराया गया.
बताया गया कि धनबाद जिले के राजगंज लेदाटांड़ से झरिया के एना इस्लामपुर जा रहे ऑटो पर 10 लोग सवार थे. लोहारबरवा मोड़ के समीप रांग साइड से आ रहे 407 पिकअप वैन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा. इस दौरान रास्ते में ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से लंबे समय से सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इस वजह से कई जगहों पर एक ही लेन में दोनों ओर से आनेवाली गाड़ियां चलती हैं. इस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं दूसरी घटना रांची जिले के खलारी की है, जहां एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने से उसपर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.



