ऑल सेट! 9वीं बार नीतीश कुमार लेंगे शपथ, चिराग से लेकर मांझी और शाह से लेकर नड्डा तक की नाराजगी दूर
नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू विधायकों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इसमें विधायकों को बताया जाएगा कि अब वो बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके बाद समर्थन पत्र पर विधायकों के दस्तखत कराए जाएंगे। वैसे, ये महज औपचारिकता है। वहीं, बीजेपी खेमे में कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और स्टेट बीजेपी के सीनियर नेता मौजूद रहे। इसके बाद विधायकों की बैठक है। जिसमें समर्थन पत्र पर साइन कराया जाएगा। फिर सीएम आवास पर ये चिट्ठी लेकर बीजेपी नेता जाएंगे। इसके बाद ‘सत्ता परिवर्तन का काफिला’ राजभवन की ओर कूच कर जाएगा। अगर सबकुछ ऐसा ही हुआ तो नीतीश कुमार नौवीं बार शपथ की तैयारी में जुट जाएंगे।
आज इस्तीफा, कल शपथ!
कहा जा रहा है कि जेडीयू विधायकों की बैठक के बाद आज ही देर शाम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलेंगे और इस्तीफा दे देंगे। खबर ये भी है कि नीतीश कुमार कल यानी रविवार को बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार के सीएम पद के लिए शपथ लेने वाले हैं।
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रविवार को पटना पहुंचने की संभावना है। बताया जा रहा है कि रविवार को ही सीएम नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
नीतीश के लिए ऑल सेट
इस बीच, बीजेपी ने बिहार के अपने सहयोगियों को नीतीश के लिए तैयार कर लिया है। मांझी ने तो पहले ही हामी भर दी थी। अमित शाह ने चिराग पासवान को मना लिया। उपेंद्र कुशवाहा को भी बीजेपी ने तैयार कर लिया है।



