World

नोएडा के फार्म हाउस बन रहे हैं अय्याशी का अड्डा! पहले एल्विश यादव केस और अब पार्टी का ये नया इंतजाम!

युवाओं के लिए पार्टी मतलब नशे में पूरी रात झूमना, शराब, शबाब, ड्रग्स और इसके लिए वो अलग-अलग जगह चुनते हैं। पहले इस तरह की पार्टीज सिर्फ मुंबई और उसके आसपास के इलाकों तक ही सीमित थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में पूरे देश में ये कल्चर बढा है। दिल्ली, गुड़गांव, महरौली में तो फार्म हाउस में अक्सर पार्टीज खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब सबसे नया हॉटस्पॉट बन गया है दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश का शहर नोएडा।

नोएडा के फार्म हाउस बन रहे हैं अवैध पार्टी के हॉट स्पॉट

नोएडा में कई फार्म हाउस है जिन्हें पार्टीज के लिए बुक किया जाता है। सिर्फ साधारण पार्टी तक तो ठीक है, लेकिन अब धीरे-धीरे ये फार्म हाउस अवैध पार्टीज का भी अड्डा बनते जा रहे हैं। फार्म हाउस में पार्टी करना अवैध नहीं है। कोई भी फार्म हाउस को बुक करवा सकता है पार्टी करने के लिए और ऐसा होता भी है। इन दिनों लोग होटल के मुकाबले फार्म हाउस को पार्टी के लिए चुनते हैं। वजह होती है बजट। ये होटल, बार, पब के मुकाबले सस्ते पड़ते हैं और इसलिए कई ग्रुप इनको बुक करवाते हैं।

दूसरे राज्यों से शराब लाकर फार्म हाउस में परोसी जाती है

अगर पार्टी नियमों के मुताबिक हो रही है तो ठीक है, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता। नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। अवैध रूप से इन फार्म हाउस में पार्टी की जाती है। दो दिन पहले नोएडा के एक फार्म हाउस में पुलिस को ऐसी ही एक अवैध पार्टी की खबर मिली थी। पुलिस को पता चला था कि फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब लाई गई है और पार्टी चल रही है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने फार्म हाउस से अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया

नियमों की धज्जियां उड़ाकर होती है अय्याशी

ये फार्म हाउस नोएडा के सेक्टर 155 में था। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पार्टी में आए लोगों को अवैध शराब परोसी जा रही थी। ये शराब हरियाणा से यहां लाई गई थी। पुलिस ने यहां अवैध शराब की 58 बोटल जब्त की। जिस वक्त ये पार्टी चल रही थी फार्म हाउस का मालिक भी यहां पर मौजूद था, लेकिन पुलिस को देखते ही वो फरार हो गया। दरअसल फार्म हाउस में पार्टी करना अवैध नहीं है, लेकिन दूसरे स्टेट की शराब पार्टी में परोसना पूरी तरह गैरकानूनी है।

नोएडा में रेव पार्टी से जुड़े थे एल्विश यादव के तार

इसी तरह पिछले महीने नोएडा के ही एक फार्म हाउस में रेव पार्टी की खबर मिली थी। इस रेव पार्टी के तार बिग बॉस विनर एल्विश यादव से जुड़ते नजर आए थे। दरअसल नोएडा में रेव पार्टी के लिए सांप, कोबरा मंगाए गए थे। मेनका गांधी की एनजीओ जो जानवरों के लिए काम करती है, उसे इस बारे में सूचना मिली थी और उन्होंने ही एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस स्टिंग ऑपरेशन वो ग्राहक बनकर एल्विश को फोन किया था तो एल्विश यादव ने उन्हें अपने एक दोस्त का नंबर दिया था जो पूरी पार्टी को अरेंज कर रहा था।इस रेव पार्टी में सांप, कोबरा का जहर इस्तेमाल होना था। इसके अलावा विदेशी लड़कियों के भी इंतेजाम किया गए थे।

फार्म हाउस में ही हो रही थी ये रेव पार्टी

इस तरह की अवैध पार्टी पिछले कुछ सालों में दिल्ली एनसीआर में काफी तेजी से बढ़ी हैं। वजह है फार्म हाउस में पार्टी आसानी से अरेंज हो पाती है। दूसरी वजह है कि नोएडा को अब पूरी तरह के रिहाइशी इलाका माना जाता था और इसलिए पुलिस ज्यादा ऐसी पार्टीज को लेकर अलर्ट नहीं थी। आयोजकों को लगता है कि ये पूरी तरह से सेफ है और उन्हें पुलिस नहीं पकड़ पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button