Jharkhand

धनबाद जेल में छापेमारी, मचा हड़कंप** – जेल के भीतर से बरामद हुए कई आपत्तिजनक सामान

धनबाद जेल में छापेमारी, प्रशासन अलर्ट पर

धनबाद: जेल में कक्षपाल से गांजा, नशीली दवाइयां और मोबाइल मिलने के बाद धनबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में रविवार को एसडीएम उदय रजक की अगुवाई में डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदार समेत 100 पुलिसकर्मियों ने धनबाद जेल में छापेमारी की।

**हर कोने की ली गई तलाशी**
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जेल के हर हिस्से की गहन तलाशी ली, जिसमें कैदियों के वार्ड, स्पेशल सेल, जेल अस्पताल और महिला वार्ड शामिल थे। करीब दो घंटे चली इस छापेमारी में खैनी और चिनौटी बरामद हुई, हालांकि कोई अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

**डीएसपी का बयान**
डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई डीसी के निर्देश पर की गई थी और छापेमारी रूटीन जांच का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि ऐसी छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।

**कक्षपाल की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी चौकसी**
11 सितंबर को जेल कक्षपाल इग्नासियुल आइंद को गांजा, नशीली दवाइयां और मोबाइल ले जाते समय धनबाद जेल गेट पर गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से ही जिला प्रशासन और जेल प्रशासन अलर्ट पर है। कक्षपाल पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

**अमन सिंह हत्याकांड के बाद से सख्त हुआ प्रशासन**
धनबाद जेल में 4 दिसंबर 2023 को अपराधी अमन सिंह की हत्या के बाद से जेल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठे थे। उस घटना के बाद से जेलों में नियमित छापेमारी की जा रही है ताकि सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button