World

एमपी में ये तो गजब हो गया! वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की उम्र में हैरान करने वाली वृद्धि

एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की उम्र में गजब वृद्धि हुई है। उनकी उम्र देखकर सभी लोग हैरान हैं। 15 साल में उनकी उम्र 19 साल बढ़ गई है। इसका खुलासा उनके शपथ पत्र से हुआ है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बीजेपी ने मल्हारगढ़ विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने नामांकन फॉर्म में अधिक उम्र लिखवाई है। शपथ पत्र सामने आने के बाद पूरे जिले में इसकी चर्चा शुरू हो गई है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ने भी कुछ ऐसा ही किया है।

MP Finace minister

दरअसल, चुनाव के लिए मल्हारगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया नामांकन में अधिक उम्र बताई है। निर्वाचन आयोग चुनाव के मद्देनजर नाम निर्देशन पत्र के हर कॉलम में दर्शाए बिंदुओं को लेकर प्रत्याशियों से गंभीरता बरतने की उम्मीद करता है। जनप्रतिनिधि फॉर्म भरते वक्त पुराने नामांकन-पत्र पर गौर नहीं करते। जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ की अजा से आरक्षित सीट से लगातार चौथी बार प्रत्याशी हैं।

2008 में जब नए परिसीमन से सीट अस्तित्व में आई तब इसी विधानसभा से पहले चुनाव में भरे नाम निर्देशन पत्र में देवड़ा ने उम्र 47 साल लिखी थी। गुरुवार को मल्हारगढ़ एसडीएम कार्यालय में 2023 चुनाव के लिए जमा कराए नामांकन पत्र में उम्र 66 साल है। जबकि 62 साल होना चाहिए।

15 वर्ष में 19 साल बढ़ी उम्र

2008 और 2023 के दौरान 15 साल में देवड़ा की उम्र 19 साल बढ़ गई है। इसी तरह मल्हारगढ़ विस से ही कांग्रेस ने परशुराम सिसौदिया को लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है। परशुराम ने 2018 के नामांकन पत्र में उम्र 41 साल लिखाई थी, इस हिसाब से 5 साल गुजरने पर वे 46 के हुए लेकिन 2023 के नामांकन में उन्होंने उम्र 6 साल बढ़ाकर 47 साल लिखाई है।

निर्वाचन कार्यालय संबंधी रेकॉर्ड में जमा चुनावी दस्तावेज में उम्र को लेकर अंतर साफ देखा जा सकता है। भाजपा से देवड़ा ने गुरुवार को सादगी से मुहूर्त वाला नामांकन भरा है। अगले दिनों में वे एक नामांकन और भर सकते हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सिसौदिया ने वरिष्ठ नेताओं के साथ एसडीएम दफ्तर जाकर नामांकन भरा। वैसे नियमों के तहत 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा कराए जा सकते हैं और जांच 31 अक्टूबर को होना है। नामांकन की वापसी 2 नवंबर तक होगी, 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतों की गिनती और नतीजे आने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button