World
सद्गुरु ने बताया 14 साल से छोटे बच्चों के शरीर से छूने भी न दें ये कपड़ा
आज की तारीख में बच्चों के कपड़ों को लेकर मार्केट में जितने ऑप्शन्स मौजूद हैं, उतने शायद ही कभी रहे हों। अब बच्चे के लिए खरीददारी करने जाओ तो सिर्फ सिंपल फ्रॉक, पैंट-शर्ट, स्कर्ट-टॉप ही नहीं मिलते, बल्कि बड़ों की तरह एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले क्लोद्स एंड पैटर्न किड्स क्लोदिंग मार्केट में मौजूद दिखते हैं। इन कपड़ों को बनाने के लिए अलग-अलग तरह के फैब्रिक का भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इन सब ट्रेंड्स के बीच एक खास तरह का फैब्रिक है, जिसे सद्गुरु ने बच्चों से दूर रखने की सलाह दी है।




