कोडरमा के सिविल सर्जन फंसे, खरीद ली 20 लाख की दवा बिना टेंडर कराए, मांगा डीसी ने स्पष्टीकरण

कोडरमा जिले के सदर अस्पताल में करीब 20 लाख की दवा बिना टेंडर कराएं खरीदने का मामला सामने आया है. यह कारनामा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की है. मामला संज्ञान में आने पर डीसी आदित्य रंजन ने इसकी जांच कराई है. सही जांच पाए जाने पर अब सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण मांगते हुए आरोप गठित कर स्वास्थ्य विभाग को भेजने की तैयारी है. यही नहीं पूरे मामले में जिस प्रकार दवा की खरीदारी की गई है. उस पर जांच टीम ने सवाल उठाया है.
साथ ही डीसी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जानकारी के अनुसार पिछले 6 माह के अंदर सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना एनएचएम व अन्य मद की राशि से दवा की खरीद की गई है. एक लाख चालीस हजार के हिसाब से करीब 15 बार दवा की खरीद किए जाने के बाद सामने आई है. नियमता एक लाख चालीस हजार रुपए तक की खरीदारी की जा सकती है. पर इसके लिए भी कुछ नियम निर्धारित है. वैसे दवा सहित किसी भी सामग्री की खरीद से पूर्व क्रय समिति का गठन कर टेंडर करना होता है. साथ में प्रत्येक समान का दर निर्धारण कर उसके आधार पर वर्क आर्डर जारी किया जाता है.





