Jharkhand
CA सुमन कुमार का ED पर गंभीर आरोप, कहा- राजनेताओं व नौकरशाहों का नाम लेने के लिए बनाया जा रहा दबाव

रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे सीए सुमन कुमार ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि राजनेताओं व अफसरों का नाम लेने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट भी किया गया है. उन्होंने शपथ पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में एक शपथ पत्र दायर कर ये आरोप लगाया है. साथ ही इडी अधिकारियों के समक्ष बयान में किये गये दावों को वापस करने का अनुरोध किया है.
सीए ने इडी को दिये बयान में अपने पास से जब्त रुपये का एक बड़ा हिस्सा आइएएस पूजा सिंघल के होने का दावा किया था. अब वह पूरी रकम अपना और अपने क्लाइंट का बता रहा है. उसने 1000 से अधिक क्लाइंट होने और करीब 100 करोड़ रुपये का वार्षिक पोर्टफोलियो होने का दावा किया है.
Credit Prabhat Khabar



