World

बिहार में विधायकों का फंड बढ़ा, DMCH में बनेगा 2100 बेड वाला अस्पताल, Nitish कैबिनेट ने पास किए 12 प्रस्ताव

दरभंगा में बनने वाले एम्स को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक नए हॉस्पिटल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। DMCH के अंदर बनने वाला ये अस्पताल 2100 बेड वाला होगा। इसके निर्माण में करीब 2546.41 करोड़ रुपये की लागत आएगी। आज मंगलवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी। आज बिहार कैबिनेट से पास हुए प्रस्ताव के बाद विधायक निधि बढ़ाए जाने पर भी फैसला हुआ। विधायकों को अब विकास कार्यों के लिए तीन की जगह 4 करोड़ मिलेंगे। इस मद के लिए 318 करोड़ स्वीकृत किया गया है।

विज्ञान एवं प्रौवेधिकी विभाग का बदला नाम

वहीं नीतीश कुमार ने सोमवार को एक विभाग के नाम बदलने की बात कही थी। आज इसका प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में लाया गया। इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। इसके बाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को अब विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के नाम से जाना जाएगा। वहीं राज्य के दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के कुल 61.05 किलोमीटर रोड की लंबाई के चौड़ीकरण और मजबूती के काम को भी मंजूदी दी है। इस काम के लिए कैबिनेट से 234 करोड़ 30 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।

ROB निर्माण के लिए 149 करोड़ 21 लाख 13 हजार मंजूर

आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत दरभंगा के शहरी क्षेत्र से जल निकासी के लिए सरकार ने 2 सौ 45 करोड़ 20 लाख रुपये की ड्रेनेज सिस्टम योजनाको मंजूरी दी है। वहीं दो जिलों के 3 लेवल क्रासिंग के बदले आरओबी निर्माण के लिए 149 करोड़ 21 लाख 13 हजार 623 रुपये मंजूर किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button