World

तिगरा गांव में महापंचायत, 12 से अध‍िक गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे, जानें ताजा अपडेट

हरियाणा के नूंह में धार्मिक जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर पथराव मामले के बाद अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के पास ढाई एकड़ से अधिक जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 45 से अधिक अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। उधर, अगर हम बात करें तो कर्फ्यू में 9 – 12 बजे तक करीब 3 घंटे की ढील दी गई है। इंटरनेट सेवा पर आगामी 8 अगस्त तक रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अब तक इस मामले में 55 एफ आई आर दर्ज हो चुकी हैं और 145 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

  • 01:27 PM,Aug 06 2023तिगरा गांव में महापंचायतगुरुग्राम के सेक्टर 57 में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और फायरिंग मामले को लेकर रव‍िवार को तिगरा गांव में महापंचायत हुई। इसमें 12 से अध‍िक गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान महापंचायत ने अरेस्ट किए युवकों को रिहा करने की मांग की।
  • 12:55 PM,Aug 06 2023विधायक मामन खान की सुरक्षा घटाई31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान नूंह में हुई हिंसा के दो दिन बाद फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा वापस ले ली गई। कांग्रेस विधायक का दावा है कि अब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सुरक्षा की मांग को लेकर विधायक ने शनिवार को ही तीन अधिकारियों को पत्र लिखा है। विधायक मामन खान ने बताया कि तीन अगस्त को उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। उन्होंने सुरक्षा वापस मुहैया कराने की मांग को लेकर डीजीपी हरियाणा, सीआईडी प्रमुख और पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम को तीन अगस्त को व्हाट्सएप के माध्यम से सुरक्षा की मांग की है, लेकिन अभी तक सुरक्षा नही मिली है। जबकि लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
  • 12:06 PM,Aug 06 2023नूंह हिंसा को लेकर ‘आप’ के हरियाणा संयोजक पर हत्या का केसहरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक अहमद जावेद के खिलाफ नूंह हिंसा मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, 31 जुलाई को सोहाना में हुई हिंसा के दौरान जावेद ने भीड़ को बजरंग दल नेता प्रदीप कुमार की हत्या के लिए उकसाया था। प्रत्यक्षदर्शी पवन कुमार, एक अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता, जो हमले के समय प्रदीप कुमार के साथ थे, ने पुलिस को बताया कि जावेद ने लोगों के एक समूह के साथ उनके वाहन को रोका और उनसे प्रदीप पर हमला करने के लिए कहा, जो नलहर मंदिर से पुलिस द्वारा बचाए जाने के बाद घर जा रहे थे।
  • 11:56 AM,Aug 06 2023रेस्टोरेंट की छत से उपद्रवियों ने की थी पत्थरबाजी, वह ढहानूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर पथराव मामले के बाद अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। हिंसा में जहां–जहां से उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की गई थी। अब जिला प्रशासन की ओर से उन जगहों को चिन्हित कर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नूंह शहर में नल्हड़ मोड़ के ठीक सामने बाइक शोरूम के गोदाम से सटे सहारा रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चला है। तीन मंजिला सहारा रेस्टोरेंट के भवन को जमींदोज कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button