
राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में हॉकी झारखंड की टीम ने आज क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को हरा दिया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में उसने विपक्षी टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. पेनाल्टी शूट आउट में झारखंड के गोलकीपर राकेश बड़ा ने 2 शॉट रोककर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
गोवा में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में शूटआउट में झारखंड ने 4 गोल किये थे जबकि चंडीगढ़ की टीम 2 ही गोल कर सकी. पेनाल्टी शूटआउट में झारखंड के रोहित तिर्की, असीम एक्का, अमृत तिर्की और अभिषेक तिग्गा ने गोल किया. इससे पूर्व संघर्षपूर्ण मैदानी खेल में दोनों ही टीम तीन-तीन गोल की बराबरी पर थी. झारखंड टीम के विशाल लाकड़ा ने मैच के दूसरे मिनट में ही एक शानदार फील्ड गोल कर झारखंड को 1-0 से बढ़त दिला दी थी जो दूसरे क्वार्टर के समाप्ति तक जारी रही. तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही मैच के 32वे मिनट में चंडीगढ़ को पेनाल्टी कॉर्नर मिला.
उसके कप्तान गुरप्रीत सिंह ने इसे गोल में बदल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. उसके तुरंत 1 मिनट बाद ही 33वें मिनट में चंडीगढ़ को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे कप्तान ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी. इसके बाद झारखंड की टीम ने आक्रामक खेल लगातार जारी रखा. 40वें मिनट में झारखंड के तेजतर्रार फॉरवर्ड अभिषेक तिग्गा ने एक शानदार फील्ड गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. चौथे क्वार्टर में मैच के 48वें मिनट में चंडीगढ़ के गुरमीत सिंह ने एक शानदार गोल कर पुनः चंडीगढ़ को 3-2 से बढ़त दिला दी. 52वें मिनट में झारखंड को मौका मिला और अभिषेक तिग्गा ने एक शानदार फील्ड गोल कर स्कोर 3-3 की बराबरी पर कर दिया. इसके बाद मैच के समापन तक दोनों ही टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं. तत्पश्चात पेनाल्टी शूटआउट से निर्णय लिया गया.
Source : News Wing



