महंगे टमाटर ने गजब ढाया, चोरी-डकैती तो कहीं हत्या, पढ़ें टोमेटो क्राइम के 5 बड़े किस्से
टमाटर की महंगाई आज आसमान छू रही है। पेट्रोल से महंगे टमाटर को खरीदने में लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं। वहीं महंगे टमाटर के लिए चोरी-डकैती और हत्या जैसी भयानक वारदात हो रही हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी समेत देश भर में टमाटर चोरी के कई मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 2.5 टन टमाटर का ट्रक ही ‘बंटी और बबली’ ने हाइजैक कर लिया। उन्हें शनिवार को बेंगलुरु में पकड़ा गया। वहीं महाराष्ट्र और राजस्थान में भी टमाटर चोरी के मामले सामने आए। इसके अलावा यूपी के फतेहपुर जिले में टमाटर चोरी का इस साल पहला मामला सामने आया था। टमाटर के लिए आंध्रप्रदेश में किसान की हत्या तक कर दी गई। आइए टमाटर क्राइम के बड़े मामले पढ़ें:-
तमिलनाडु के बंटी-बबली ने लूटा 2.5 टन टमाटर
तमिलनाडु के एक कपल को बेंगलुरु में 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को हाइजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, वेल्लोर के रहने वाले कपल हाइवे पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के सदस्य हैं। इन्होंने 8 जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के चिक्काजाला में हिरियुर के एक किसान मल्लेश को रोका और यह दावा करते हुए उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की कि उसके ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मारी है। जब मल्लेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो कपल ने उससे मारपीट की। उसे ट्रक से बाहर निकाल दिया और 2.5 लाख रुपये से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि किसान की शिकायत पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और शनिवार को भास्कर (28) और उसकी पत्नी सिंधुजा (26) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं।
कर्नाटक के हासन में खेत से 3 लाख रुपये के टमाटर चोरी




