Jharkhand
झारखंड के किसानों के आय में 30.7 फिसदी की गिरावट आई, संसदीय समिति ने की खुलासा

झारखंड के किसानों की आय को डबल करने की कोशिशों के बीच झारखंड में कृषकों की आय में गिरावट दर्ज की गई है. संसदीय समिति की रिपोर्ट मुताबिक पता चल चला है कि किसानों की कमाई में 30.7 फ़ीसदी तक गिर गई है. संसदीय समिति की 46वी रिपोर्ट से पता चला है कि वर्ष 2015 – 16 से वर्ष 2018 – 19 के दौरान झारखंड के किसानों की आय में कमी आई है.
झारखंड इकलौता राज्य नहीं है. किसानों की जहां कमाई की घटी होती है. जिसमें नागालैंड, मध्य प्रदेश और ओड़िशा में भी किसानों की आय में कमी दर्ज की गई है. इन राज्यों में झारखंड अवल नंबर पर है. झारखंड के किसानों के आय में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है.



