
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बूस्टर डोज की जरूरत बढ़ गई है. यदि अभी तक आप बूस्टर डोज नहीं लिए हैं तो इस बूस्टर डोज को आपको जल्द लगाने की सलाह दी जाती है. आप ऑनलाइन भी इसे बुक कर सकते हैं.
भारत में नए कोविड वैरिएंट्स ने टेंशन बढ़ा दी है. इसका प्रकोप चीन और दूसरे देशों में भी देखने को मिल रहा है भारत में भी इस वजह से सावधानी बरती जा रही है. और लोगों से अपील भी की जा रही है. आप बूस्टर डोज जल्द ले ले. कोरोना वायरस से निपटने में आपको सहायता मिलेगी.
आपको यहां तीसरे बूस्टर डोज से मतलब है. अब तक आप नहीं लिए हैं तो लेने की सलाह दी जा रही है. और यदि कोरोना वैक्सीन या कोविशील्ड के डोज ली है तो उसी वैक्सिंग ब्रांड से बूस्टर डोज लेनी होगी.
कोविशील्ड आप ने ले ली है तो आपको उसकी ही बूस्टर डोज लेनी होगी. कोवैक्सीन वालों को तीसरे डोज के तौर पर कोवैक्सीन ही लेनी होगी. प्राइवेट या सरकारी सेंटर से भी आप इसे ले सकते है .इसके लिए उसी मोबाइल नंबर और आईडी कार्ड का इस्तेमाल करें. जिसको आपने पहले इस्तेमाल किया है.



