Cricket
किंग कोहली ने कर दिखाया, जो दुनिया में कोई नहीं कर सका… स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम किया

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अब अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किंग कोहली ने अपने नाम किया है. आईसीसी वनडे, टेस्ट और टी-20 टीम ऑफ द ईयर में विराट कोहली अब शामिल होने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं. फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली व्यस्त है.
आईसीसी अवॉर्ड्स की लिस्ट साल 2022 के लिए आनी शुरू हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने इस कड़ी में सोमवार को पुरुषों एवं महिलाओं के T–20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मेंस टी–20 टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है. विराट कोहली लिस्ट में नाम शामिल होते रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.



