States
असम खदान हादसा: चौथे दिन भी जारी है बचाव अभियान, CIL ने महाराष्ट्र से लगाया है भारी पंप.
दीमा हसाओ: असम के दीमा हसाओ जिले में एक अवैध खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए बचाव कार्य चौथे दिन भी जारी है।
इस हादसे में कई मजदूर फंस गए थे और कुछ की मौत हो चुकी है।
बचाव कार्य में नौसेना के गोताखोर, रिमोट ऑपरेटेड व्हीकल (ROV) और पंपों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने महाराष्ट्र से एक भारी-भरकम पंप मंगवाया है ताकि खदान से पानी निकाला जा सके और बचाव कार्य को आसान बनाया जा सके।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन बल भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। खदान में पानी भर जाने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं।



