हज़ारीबाग में अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन साईटसवेर्स एवं समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में होटल कैनरी इन, हजारीबाग में आयोजित किया गया| इस अवसर पर साईटसेवर्स के वरिष्ट कार्यक्रम पदाधिकारी श्री जीतेन्द्र कुमार की अगुवाई में हजारीबाग जिले के समावेशी शिक्षा प्रभाग प्रभारी, जिला स्वास्थ्य समिति, स्वयंसेवी संस्थाओं, एवं दिव्यांग जनों के संगठनो के साथ दृष्टिबाधित बच्चों के समुचित विकास एवं शिक्षा हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया|
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्री सरयू प्रसाद सिंह ने दिव्यांग बच्चों के विकलांगता प्रमाण पत्र हेतु जिला द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी, उन्होंने बताया की प्रतिदिन सदर अस्पताल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है|श्री जीतेन्द्र कुमार, वरिष्ट कार्यक्रम अधिकारी साईटसेवर्स झारखण्ड ने साईटसेवर्स द्वारा संचालित समावेशी शिक्षा, सामाजिक समावेश कार्यक्रम, अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी|इस अवसर पर 10 दृष्टिबाधित छात्राओं को पठन पाठन हेतु मोबाइल फ़ोन, डेज़ी प्लेयर, टॉकिंग वाच, लो विजन उपकरणों का वितरण किया गया|समग्र शिक्षा अभियान के श्रीमती लालिमा ज्योत्स्ना लकरा ने दृष्टिबाधित बच्चियो को शिक्षा के मुख्यधरा में जोड़ने पर बल देते हुए कहा की समग्र शिक्षा अभियान हजारीबाग एवं साईटसेवर्स के सहयोग से संचालित कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा की सभी के लिए समान शिक्षा के लिए अनुशंसीत उपकरणों की व्यवस्था एवं वितरण की जा रही है|
Source : IPRD Hazaribagh


