राजौरी: घर में लगी आग को आतंकी हमला समझ, विलेज डिफरेंस फोर्स के सदस्य ने कर दी फायरिंग

जम्मू कश्मीर के राजौरी के एक गांव में ग्राम सुरक्षा समूह के एक सदस्य ने खुलेआम गोलियां बरसानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की टीमें घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई. और वहां जांच में पता चला कि परिवार के सदस्य घर में आग लगने की वजह से चीखने लगे थे. ग्राम सुरक्षा समूह के सदस्य को लगा कि उस घर में आतंकी हमला हो गया है.
आतंकी हमले समझ इसे समूह के एक सदस्य ने लोगों की चीखें सुनकर हवाई फायरिंग कर दी. जबकि जांच के बाद पता चला कि उसी के पड़ोस के घर में आग लग गई थी. जिससे घर के लोग घबराकर चीखने चिल्लाने लगे थे. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के एक गांव में विजय सिंह के घर में आग लग गई थी. परिजन इस हादसे से परेशान रोने लगे थे. एक व्यक्ति ने इसी संदिग्ध घटना समझकर अपने बीडीसी की सहायता से हवाई फायरिंग कर दी. बीडीसी सदस्य ने तीन गोलियां हवा में फायरिंग की. गुड़हल के स्टेशन हाउस अफसर एनआर ठाकुर ने कहा सुरक्षाबलों के टीम घटना के संज्ञान में आते ही गांव में पहुंच गई, और घटना की सही जानकारी ली.



