
रांची के बेड़ो में जंगल से युवक का शव बरामद हुआ है. बेड़ो थाना क्षेत्र के बंजारा जंगल की यह घटना है, जहां बुधवार को युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि युवक के दोनों हाथ पीछे कर गमछा से बांध दिया गया था. इसके बाद सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई. खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल में युवक का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. शव के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. लेकिन शव की पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन के जरिये मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
Source : Lagatar



