
जैक के 11वीं कक्षा के गणित का पेपर लीक होने की बात आई सामने थी. इस मामले में झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए डी विनय उत्पल को गिरफ्तार किया है. डी विनय उत्पल बोकारो जिले के जरीडीह थाना के क्षेत्र के पथरिया गांव का रहने वाला है. सीआईडी को उसके पास से व्हाट्सएप, यूट्यूब और टेलीग्राम पर झारखंड अधिविध परिषद के कक्षा ग्यारहवीं के प्रश्न पत्र को लीक करने से संबंधित वीडियो भी मिला है. इसके अलावा एक मोबाइल और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया.
गणित विषय का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया था
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 11वीं की बोर्ड परीक्षा का गणित विषय का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया था. गणित की परीक्षा बीते नौ मई को पहली पाली में हुई थी. इसका प्रश्न पत्र यूट्यूब पर रात को ही अपलोड कर दिया गया था. परीक्षा केंद्रों में इस वायरल वीडियो से प्रश्न पत्र का मिलान किया तो लीक होने की पुष्टि हुई थी.
Source : Lagatar



