Jharkhand
सरायकेला में धान की खरीद 20 दिनों से बंद, अब तक सिर्फ 2 किसानों ने ही बेचा धान

पिछले 20 दिनों से खरसावां लैपस में धान की खरीद बंद है. किसान हर रोज लैपस का चक्कर लगाकर वापस लौट रहे हैं. खरसावां में 908 निबंधित किसान हैं. अब तक सिर्फ दो ही किसानों ने धान की खरीद की गई है. खरसावां लाइंस में 15 दिसंबर को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया.
40 दिनों में 2 किसानों से ही सिर्फ लगभग 200 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है. 1 तथा 3 जनवरी को एक किसान से धान की खरीदारी की गई थी. इसके बाद अब तक धान की खरीदारी नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को किसानों को धान की अधिप्राप्ति के लिए मैसेज मिला. लेकिन मंगलवार को भी दिनभर धान अधिप्राप्ति केंद्र में अभी तक ताला लटका रहा. सूत्रों के अनुसार एक बार फिर धान की अधिप्राप्ति 27 जनवरी से करने की तैयारी चल रही है.



