World

ऋचा चड्ढा ने बताया, जब शाहरुख खान के साथ फोटो खींचने के लिए उन्होंने रणवीर सिंह के सामने जोड़े थे हाथ

बॉक्स ऑफिस पर जवान की सूनामी भले 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हो, मगर इस ब्लॉक बस्टर फिल्म के साथ रिलीज हुई फुकरे 3 ने भी पहले दिन डीसेंट कमाई की है। फुकरे 3 का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 9 करोड़ रहा है। फिल्म की अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने खास बातचीत में शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात की यादों को ताजा करते हुए कई दिलचस्प बातें बताईं।

उधारी की फॉर्च्यून कार लेकर गई फिल्मफेयर अवॉर्ड लेने

ओये लकी लकी ओये से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली ऋचा कहती हैं, ‘मेरी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर रिलीज हो चुकी थी, फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स होने वाले थे और कमाल की बात है कि मुझे गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए क्रिटिक अवार्ड भी मिल रहा था। हालांकि इस अवॉर्ड की मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी, क्योंकि उस साल विद्या बालन कहानी के लिए,रानी मुखर्जी अइया के लिए, श्रीदेवी इंग्लिश इंग्लिश और प्रियंका चोपड़ा बर्फी के लिए नॉमिनेटेड थीं। मगर मुझे अवॉर्ड मिला। मैं अवॉर्ड फंक्शन के लिए निकलने वाली थी। मेरे पास कोई गाड़ी नहीं थी, तो मैंने अपने एक प्रोड्यूसर फ्रेंड से कहा कि उनके पास कोई फॉर्चूनर टाइप की बड़ी गाड़ी हो, तो मुझे अवॉर्ड फंक्शन के लिए दें। मैं नहीं चाहती थी कि ऐसे ही दाखिल होते हुए मेरा गाउन कहीं अटक-वटक जाए। बहरहाल मैं उधारी की गाड़ी लेकर अवॉर्ड फंक्शन में गई। मैंने अवॉर्ड लिया और बहुत खुश थी, मगर मुझे पता नहीं था कि एक और बड़ी खुशी मुझे और मिलने वाली है।’

‘मेरा पूरा मेकअप धुल चुका था’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वे कहती हैं, ‘मैं बस निकलने ही वाली थी कि गुनीत मोंगा (निर्माता) ने मुझे साइड ले जाकर रुकने के लिए कहा। मैं रुक गई। मैं बैकस्टेज पर थी। वहां रणवीर सिंह भी थे, मैं उनको जानती थी, वहां मेरी उनसे मुलाकात हुई। हम लोग थिएटर के दो-तीन वर्कशॉप कर चुके थे। रणवीर बोले, चड्ढा बम यू गॉट द अवॉर्ड’ तब तक रणवीर भी स्टार बन चुके थे। उनकी बैंड बाजा बारात हिट हो चुकी थी। मेरे हाथ में फिल्मफेयर की भारी वाली ट्रॉफी थी। मैं खड़ी थी कि तभी मुझे शाहरुख खान दिखे। तब तक मेरा पूरा मेकअप धुल चुका था। मैं आलू और पूड़ी लग रही थी (हंसती हैं) मैं शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हूं। उन्हें देखते ही मैं बहुत एक्साइटेड हो गई। मैंने रणवीर से रिक्वेस्ट करनी शुरू की, प्लीज रणवीर शाहरुख के साथ एक सेल्फी करवा दे, प्लीज।’

ऋचा चड्ढा को मिली सेल्फी

ऋचा ने आगे बताया, ‘रणवीर बोले, वो सेल्फी के मूड में नहीं लग रहे। मैंने कहा, प्लीज मैं सिर्फ सेल्फी लूंगी, बस, प्लीज यार करवा दे। मैंने हाथ जोड़ दिए उनके सामने। रणवीर पिघल गए। उन्होंने अपने अंदाज में शाहरुख से अप्रोच की शा सर, शा सर, एक सेल्फी, ओफ्फ्फ! आखिरकार मुझे सेल्फी मिली। मैं मानती हूं कि वो मेरी अब तक की सबसे बड़ी स्माइल रही। शाहरुख भी मेरे साथ मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं। मैंने उस सेल्फी के लिए रणवीर को इतना शुक्रिया कहा, जिसकी हद नहीं। मैं वो फोटो अपनी फैमिली को भेजना चाहती थी। लोगों को भले लग रहा हो कि मेरी फिल्म हिट हो चुकी है, मैं हीरोइन हूं, मगर हम जैसे कलाकार भी जब शाहरुख खान जैसे मेगा स्टार को देखते हैं, तो अलग-सी फील होती है।

‘उस सेल्फी में अच्छी नहीं लग रही थी मैं’

ऋचा ने आगे कहा, ‘बचपन से उन्हें देखते आए हैं और उनसे बहुत मोहब्बत रही है। मैं समझती हूं शाहरुख के साथ वो सेल्फी मेरे लिए कभी न भूलने वाला मोमेंट रहेगा। आपको पता है, तब ब्लैक बेरी फोन का जमाना था और मैंने एक लंबे अरसे तक शाहरुख के साथ वाली अपनी सेल्फी स्टेटस में रखी थी। हालांकि उस फोटो में मैं काफी गंदी लग रही थी। शाहरुख खान से मेरी दूसरी मुलाकात रितेश सिधवानी (प्रोड्यूसर) के घर पर हुई थी और मुझे याद है, जब तक वे वहां थे, मैं हटी ही नहीं थी। उस वक्त हमारी फुकरे की टीम ने एक ग्रुप पिक ली थी, जिसमें से मैंने सबको क्रॉप कर दिया था और सिर्फ अपनी पिक रखी थी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button