झारखंड-छत्तीसगढ़ से तस्करी कर ले जाए गए 17 नाबालिगों को छुड़ाया गया, बड़ी कार्रवाई
झारखंड और छत्तीसगढ़ से तस्करी कर ले जायी गयीं 16 लड़कियों और एक लड़के को दिल्ली तथा कई अन्य शहरों से छुड़ाया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मानव तस्करी में शामिल होने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दिल्ली, चंडीगढ़, नोएडा, पानीपत और गाजियाबाद में छापे मारे तथा झारखंड के लातेहार जिले और बलरामपुर के रहने वाले बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया।

झारखंड में मानव तस्करी का खुलासा
लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा, ‘हमारी एसआईटी ने 16 लड़कियों समेत 17 नाबालिगों को छुड़ाया जिनकी बिचौलियों ने तस्करी की थी तथा प्लेसमेंट एजेंसियों ने उनका उत्पीड़न किया। हमने एक दंपती के अलावा प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले एक व्यक्ति समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। हमारा दल अब भी दिल्ली में है। हम और बच्चों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’



