सलमान खान की अगली फिल्म में दिखेगा भारतीय फौजियों का खास मिशन, अभी से हिट है ‘द बुल’ की कहानी
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि, यशराज फिल्म्स की ये फिल्म पिछली स्पाई फिल्म ‘पठान’ की तरह धुआंधार नहीं कमा पाई, लेकिन अगर अब तक दिवाली पर रिलीज हुई फिल्मों से इसकी तुलना करें तो सलमान की ये फिल्म काफी बेहतर साबित हुई है। खैर, पिछले कुछ दिनों से सलमान खान पार्टियों और इवेंट में कम बालों में दिख रहे थे। ऐसा कहा जा रहा था कि सलमान किसी फिल्म की शूटिंग के लिए इस लुक में ढले नजर आ रहे हैं और अब उन्होंने इसपर से खुद पर्दा उठाया है। सलमान ने ज़ूम के साथ हुए इंटरव्यू में काफी कुछ कहा है।

सलमान खान ने ज़ूम के साथ बातचीत में मल्टी हीरो फिल्म में काम करने को लेकर अपना पॉजिटिव एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने ये बातें करते हुए इशारा किया कि ऐसा लगता है कि आज की जेनरेशन के कलाकार इस तरह के प्रॉजेक्ट्स से खुद को दूर रखना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि मल्टी स्टारर फिल्मों की सोलो फिल्मों की तुलना में कमाई के बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चांस होते हैं।
सलमान ने बताया ‘टाइगर 3’ के बाद आ रहीं कौन-कौन सी फिल्में
इस इंटरव्यू में सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी बातें कीं। उनसे पूछा गया कि वो अब ‘टाइगर 3’ के बाद क्या कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा, ‘मैं एक फिल्म कर रहा हूं जिसका नाम है द बुल। उसके बाद आएगी दबंग की अगली सीरीज और फिर मूवी किक भी आएगी। इसके बाद सूरज (बड़जात्या) की फिल्म आएगी। यही तीन-चार फिल्में हैं।’



