World

वंदे भारत ट्रेन को फिर बनाया निशाना, पटरी पर रखे पत्थर और सरिये, फिर लोको पायलट ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

राजस्थान के भीलवाड़ा रेल मार्ग पर गांधी जयंती के दिन असामाजिक तत्वों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। हाल ही में राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ वंदे भारत ट्रेन के गुजरने के समय बड़े-बड़े पत्थर और लौहे के सरिये पटरियों पर रख दिए गए। यह तो गनिमत रही कि ट्रेन के लोको पायलट को इसकी भनक लग गई। जैसे ही पायलट को इसकी भनक लगी उसने तुरंत गाड़ी को रोक दिया अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। इस मामले की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

लोको पायलट ने बचाई यात्रियों की जान

उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन आज सोमवार को जब चित्तौड़गढ़ जिले के सोनियाना गंगरार के बीच पहुंची तो लोको पायलट को पटरी पर पत्थर नजर आए। पत्थर दिखने के बाद पायलट ने ट्रेन के ब्रेक लगा दिए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर दी। असामाजिक तत्वों ने पटरी पर बड़े-बड़े पत्थर और सरीये रख दिए थे। यदी ट्रेन को समय रहते नहीं रोका जाता तो ट्रेन बेपटरी हो सकती थी। इस हादसे के पीछे किसकी साजिश है इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है।

पहले भी इसी रूट पर शीशे तोड़े गए थे

उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के दूसरे दिन ही ट्रेन पर पत्थर फेंक कर एक यात्री डिब्बे का शीशा भी तोड़ा गया था।
रेलवे ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरारा पुलिस थाने में अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्तौड़गढ़ जिले के सांवरिया जी के दोरे पर थे। उनकी सभा में कई लोग ट्रेनों से सफर कर भी आ रहे थे। अगर यह हादसा हो जाता तो पीएम की सभा पर भी इससे काफी फर्क पड़ता।

उदयपुर से जयपुर के बीच चलती है वंदे भारत एक्सप्रेस

रविवार 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से जयपुर के बीच चलाई जा रही है। यह ट्रेन प्रदेश की तीसरी वंदेभारत ट्रेन है। इस ट्रेन में चेयर कार श्रेणी का अधिकतम किराया 850 रुपए जबकि एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1800 रुपए तक रखा गया है। प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button