World
पाकिस्तान में राष्ट्रपति के बिना शहबाज कैबिनेट की शपथ, सीनेट स्पीकर ने 31 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री को शपथ दिलाई

पाकिस्तान में PM शहबाज शरीफ की नई कैबिनेट ने मंगलवार को शपथ ले ली। शरीफ की कैबिनेट में कुल 34 मंत्रियों को जगह मिली है। इस कैबिनेट ने सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने कैबिनेट के सदस्यों को शपथ दिलाई। विभागों का बंटवारा होना अभी बाकी है। सेहत खराब होने के कारण राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही चले गए थे। शहबाज शरीफ ने जिन 37 सदस्यों को कैबिनेट की शपथ दिलवाई है, उनमें से 30 मंत्री हैं और चार राज्य मंत्री। इसके अतिरिक्त तीन सलाहकारों ने भी शपथ ली है। कैबिनेट में मुस्लिम लीग के 12 सदस्य, पीपीपी के 9 और 16 अन्य पार्टियों के गठबंधन के सदस्यों को शामिल किया गया है।
Source : Dainik Bhaskar



