World
एटीएम में पैसा डालने पहुंची थी कैश वैन, चालक डेढ़ करोड़ लेकर फरार
बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एटीएम कैश वैन से डेढ़ करोड़ रुपए की लूट हुई है। इस लूटकांड के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को एटीएम में पैसा डालने के लिए कैश वाहन से सभी कर्मचारी निकले थे। सिक्योर वैल्यू कंपनी के इस कैश वाहन में चालक के साथ चार कर्मचारी साथ में निकले थे। आलमगंज के डंका इमली के निकट करीब 4 बजे वैन का कर्मचारी और गनमैन रुपए लेकर एटीएम में गए। इस दौरान चालक वैन में ही बैठा था। जब वे लोग वापस लौटे, तो उन्हें वहां कैश वैन नहीं मिली। आसपास खोजने के बाद दोनों थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। वहीं कैश वैन गायब होने की सूचना एजेंसी के अफसरों को भी दी गई।




