1.3 लाख…आशियाने का मुआवजा ‘जोशीमठ’ के नाराज लोग धरने पर बैठे, आज होटल–घर बुलडोजर से गिरा दिए जाएंगे

आज जोशीमठ में सबसे बड़ी बुलडोजर की कार्रवाई होने वाली है. जमीनदोज होने वाले हैं. कई लोगों के आशियाने हमेशा के लिए संकट में है. इन लोगों के लिए प्रशासन भी एक मुआवजा तय कर दिया है. लेकिन अपने सपनों का आशियाना टूटे जाने पर लोग नाराज होकर विरोध कर रहे हैं.
सरकारों की लेटलतीफी प्रशासन की लापरवाही प्राकृतिक पर नुकसान पहुंचा कर विकास करने वाली प्रकृति वो ये 3 विलेन है. जिसने ‘जोशीमठ’ को संकट में जाने से घेर दिया है. आशियाने टूटे जाने पर हजारों लोग चिंतित में है’ इस बड़ी संकट में कई परिवार विस्थापित होने वाले हैं. यहां पर लोगों को दर्द है, पीड़ा है, और सपनों का आशियाना खोने का भी डर है. प्रशासन ने 1.3 लाख रुपए की इसकी कीमत निकाल दी है. किसी की गलती, किसी की लापरवाही, लेकिन 7 खून माफ वाली बात 1.3 लाख रुपए में है. अब तो मुआवजे का ऐलान भी हो गया है. तो दूसरी तरफ ‘जोशीमठ’ की आज अग्निपरीक्षा भी है.



