पाकिस्तान पर नया फॉर्मुला काम कर गया तो पिटी हुई रणनीति वापस क्यों चाहते हैं मणिशंकर अय्यर?
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अक्सर चुनावों के वक्त ऐसा बयान दे देते हैं जिससे पार्टी मुश्किल में आ जाती है। लोकसभा चुनावों में तीसरे चरण का मतदान हुआ और अभी चार चरण की वोटिंग बाकी है। इस बीच मणिशंकर अय्यर का ताजा बयान वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो क्लिप में मणिशंकर को पाकिस्तान को इज्जत बख्शने की सलाह देते सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि चूंकि पाकिस्तान एक संप्रभु राष्ट्र है, उसके पास एटम बम है, इसलिए भारत को उसे इज्जत देनी चाहिए। कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के जवानों की टुकड़ी पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के मद्देनजर अय्यर का वायरल हुआ बयान वाकई चुभने वाला है। अय्यर वही शख्स हैं जिन्होंने पाकिस्तान जाकर भारत की सत्ता पलटने में मदद मांगी थी। यही वजह है कि ताजा बयान को अय्यर के पाकिस्तान प्रेम से जोड़कर देखा जा रहा है।
भारत के हित की बात या मुस्लिम तुष्टीकरण का दांव?
मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान पर दिए बयान ने विरोधियों को कांग्रेस पार्टी को भी घेरने का बैठे-बिठाए मौका दे दिया। बीजेपी का कुनबा अय्यर के बयान का हवाला देकर दावा कर रहा है कि दरअसल कांग्रेस पार्टी मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौते की हद तक भी। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने अपने एक टीवी डिबेट का वीडियो शेयर करते कहा कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद मनमोहन सिंह सरकार ने मुस्लिम वोटों के लिए पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने से भारतीय सेना को रोक दिया था।
ये पसंद पसंद का मामला है?
तो सवाल है कि क्या पाकिस्तान को इज्जत देने की सलाह के पीछे पड़ोसी से रिश्ते सुधारने की जगह पाकिस्तान परस्त भारतीय मुसलमानों को खुश करना है? अब यह तो नहीं कहा जा सकता है कि सभी भारतीय मुसलमान बिल्कुल राष्ट्रभक्त हैं और उनमें पाकिस्तान परस्ती का कोई नामों निशान नहीं है। कर्नाटक में 27 फरवरी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा कैंडिडेट नासिर हुसैन की जीत हुई तो विधानसभा परिसर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे। सोशल मीडिया पर यह भी पूछा जा रहा है कि पाकिस्तानी कांग्रेस को पसंद करते हैं, इस कारण कांग्रेस को पाकिस्तान पसंद है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के भाषणों का एक कटवेज वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘राहुल ऑन फायर मतलब राहुल गांधी आग उगल रहे हैं।’



