
हजारीबाग के बरकट्ठा में 28.52 फीसदी मतदान
झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 8 जिलों के 26 बूथों पर फिर से मतदान हो रहा है. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड की सलैया पंचायत में पुनर्मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. सुबह 9:00 बजे तक बरकट्ठा (सलैया) में 28.52% मतदान हुआ. मतदाता घर से निकलकर वोट कर रहे हैं.
सरायकेला के चांडिल में 33 फीसदी वोटिंग
सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में सुबह 9 बजे तक कुल 33% मतदान हुआ. सिमडेगा जिले के केरसई प्रखंड के बूथ नंबर 55 में 9 बजे तक 116 मतदाताओं ने मतदान किया यानी पुरुष वोटर-59 एवं महिला वोटर-57, कुल मतदान प्रतिशत-23.67 फीसदी.
सिमडेगा के केरसई के बूथ नंबर 55 पर पुनर्मतदान शुरू
झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए केरसई प्रखंड की मतदान केन्द्र संख्या 55 में पंचायत समिति सदस्य के पद को लेकर पुनर्मतदान आज 7 बजे से शुरू हुआ. पंचायत समिति सदस्य के लिए अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा. आपको बता दें कि यहां गुमला के भरनो के प्रत्याशी का मतपत्र बंट गया था, जिस कारण चुनाव रद्द किया गया था. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोटिंग कर रहे हैं.
गांव की सरकार बनाने के लिए वोटिंग कर रहे मतदाता
झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है. गढ़वा जिले के रंका में सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. मतदाता घर से निकलकर बूथ पर पहुंच रहे हैं. गांव की सरकार बनाने के लिए वोटिंग कर रहे हैं. मौके पर एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक एवं बीडीओ देवानंद राम मतदान केंद्र पर मौजूद हैं.
पंचायत समिति सदस्य के लिए हो रही दोबारा वोटिंग
सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल के पथरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तरी एवं दक्षिणी के बूथों पर पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों का बैलेट पेपर अन्य जिले का आ गया था. इसमें चुनाव चिन्ह ठीक था, लेकिन प्रत्याशियों का नाम गलत था. हंगामा होने के बाद मतदान बंद करा दिया गया था. इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा को दी गयी थी. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आरवा राजकमल ने दो बूथों पर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रिपोलिंग का आग्रह किया था.
पंचायत चुनाव को लेकर बूथ पर मौजूद पदाधिकारी
गोमिया में जिन केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें बूथ नबंर 208 में 224 पुरुष व 181 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार बूथ नंबर 209 में कुल 314 मतदाता हैं. इनमें 178 पुरुष व 136 महिला मतदाता हैं. एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार, गोमिया के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कपिल कुमार एवं सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो मौके पर मौजूद हैं.
Source : Prabhat Khabar



