World

कंगाली की कगार पर पाकिस्तान:शहबाज सरकार की सऊदी से गुहार- स्टेट बैंक में जमा 23 हजार करोड़ रुपए के डिपोजिट न निकालें

पाकिस्तान की शहबाज सरकार के लिए खाली खजाना आफत का कारण बन गया है। पाकिस्तानी सरकार के वित्त मंत्री मिफताह इस्माइल ने सऊदी अरब सरकार से गुहार लगाई है कि वो स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) में जमा लगभग 23 हजार करोड़ रुपए के डिपोजिट को न निकाले।

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा का रिजर्व घटकर 78 हजार करोड़ रुपए ही रह गया है। ऐसे में पाकिस्तान को इंपोर्ट बिल चुकाने के लिए विदेशी मुद्रा रिजर्व को बनाए रखने की जरूरत है। पाकिस्तान को खाने-पीने की चीजों के लिए इस विदेशी मुद्रा भंडार की जरूरत है।

नवंबर, 2021 में जब पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 50 हजार करोड़ के आसपास रह गया था। तब इमरान सरकार ने सऊदी अरब ने पाकिस्तान को ये आर्थिक मदद दी थी, लेकिन ये सिर्फ 6 महीने के लिए थी। दरअसल, पाकिस्तान को चीन ने वादे के बावजूद अब 19 हजार करोड़ रुपए की मदद देने से इनकार कर दिया है।

10 किलो आटा 900 रुपए, दूध 150 रुपए लीटर
पाकिस्तान में पिछले लगभग 70 साल में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है। यहां महंगाई की दर 13.4% चल रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम भी बहुत ज्यादा हैं। पेट्रो पदार्थों के दामों में पिछले 6 महीने के दौरान लगभग 28.6% का इजाफा हुआ है।

पाकिस्तान में महंगाई आसमान पर है। यहां 10 किलोग्राम आटा लगभग 900 रुपए का मिल रहा है। दूध 150 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। यहां खाने की चीजों की मंहगाई दर 17% से ज्यादा है।

कर्ज मोहलत बढ़ाने के लिए थी शहबाज की पहली सऊदी यात्रा
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब कर्ज की मोहलत बढ़ाने और नए कर्ज की गुहार लेकर गए थे। दरअसल, अभी अमेरिका और चीन से पाकिस्तान को आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है।

इमरान की बीबी की दोस्त फराह को दुबई से लाएगी सरकार
दूसरी तरफ शहबाज सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की मित्र फराह को दुबई से वापस लाने की मंजूरी दे दी है। फराह पर इमरान के प्रधानमंत्री रहने के दौरान ट्रांसफर पोस्टिंग जैसे मामलों में घूस लेने का आरोप है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह ने 3300 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है। पाक सरकार ने फराह के पाकिस्तान के बैंक अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया है। इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के अगले ही दिन फराह अपने पति के साथ दुबई भाग गई थीं। दुबई जाने के लिए प्लेन में बैठी फराह की फोटो सोशल मीडिया पर खासी वायरल हुई थी।

Source : Dainik Bhaskar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button