Weather Forecast Diwali: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, दिवाली के दिन होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

आईएमडी के अनुसार मौसम प्रणाली बुधवार को चक्रवाती प्रवाह थी और बृहस्पतिवार तक दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बनने की संभावना है. जानें दिवाली में कैसा रहने वाला है मौसम
Weather Forecast Diwali/ Dhanteras 2022: इस बार दिवाली में मौसम के करवट लेने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है जिसके रविवार देर रात तट पर पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी उत्तरी अंडमान समुद्र के ऊपर बन रही मौसम प्रणाली पर नजर रखे हुए है. इसके शनिवार तक दबाव में केंद्रित होने की संभावना है, जिसमें हवा की गति 49 किमी तक रह सकती है.
चक्रवात को ‘सितरंग’ कहा जाएगा
आईएमडी के अनुसार मौसम प्रणाली बुधवार को चक्रवाती प्रवाह थी और बृहस्पतिवार तक दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बनने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार देर रात तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका है. यदि उष्णकटिबंधीय तूफान पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात में बदलता है, तो इसे ‘सितरंग’ कहा जाएगा, जो थाईलैंड द्वारा सुझाया गया नाम है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर
पूर्वानुमान है कि 25 से 27 तक झारखंड में फिर से बारिश हो सकती है. इसके चलते आगे भी कुहासे से निजात नहीं मिलेगी. बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन 22 अक्तूबर को बन रहा है. इसका असर झारखंड पर पड़ सकता है. इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर 24 से झारखंड में दिख सकता है. दिवाली के दिन भी आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. वैसे इस दिन बारिश का अनुमान नहीं है. झारखंड में 25 से 27 अक्तूबर तक बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात बनने के बाद बंगाल से सटे राज्यों जैसे झारखंड, बिहार से लेकर ओडिशा में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है. साथ ही यह भी संभावना है कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा और पूरे पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो सकती है.
दीपावली के समय भी बंगाल में बारिश
पश्चिम बंगाल में अलीपुर मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दुर्गापूजा के बाद अब काली पूजा व दीपावली के समय भी बंगाल में बारिश हो सकती है. कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में बेमौसम बारिश की आशंका है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर को चक्रवात बन सकता है. इसका असर उत्तर बंगाल के जिलों पर ज्यादा पड़ेगा. राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हल्की तो उत्तरी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि इस चक्रवात के सुपर साइक्लोन में तब्दील होने के आसार नहीं है.
From Prabaht Khabar



