देवघर के मथुरापुर स्टेशन में रेल चक्का जाम, राजधानी एक्सप्रेस समेत रुकी कई ट्रेनें

आदिवासी सिंगल अभियान के कार्यकर्ताओं ने 11 फरवरी शनिवार 2023 यानी आज विभिन्न मांगों को लेकर देवघर के मधुपुर और जसीडीह के बीच स्थित मथुरापुर स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर दिया. लगभग 6:45 बजे सुबह दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता अपने हाथों में झंडा, बैनर लेकर प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश कर गए और डाउन बैजनाथ धाम आसनसोल मेमू ट्रेन को सुबह 7:07 से रोक दिया. इधर मथुरापुर स्टेशन पर रेल चक्का जाम करने के लिए के कारण जसीडीह में नई दिल्ली कोलकाता टाउन राजधानी एक्सप्रेस रुकी रही.
कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर जमे हैं
मथुरापुर रेलवे स्टेशन में आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं रेल चक्का जाम को लेकर रेलवे ट्रैक पर नारे बाजी करते हुए जमे हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के विषय में बताया कि गिरिडीह जिले के पारसनाथ पहाड़ी पर स्थित मरांग बुरु को कब्जे से मुक्ति दिलाना है. और कहा कि सरना धर्म कोर्ट को 2023 में लागू करने और कुर्मी जाति को एसटी का दर्जा दिलाने की मांग प्रमुख है.





